कोच्चि। कोच्चि की एक अदालत ने डॉलर तस्करी के मामले में भारतीय प्रशासनिक
सेवा (आईएएस) के निलंबित अधिकारी एम शिवशंकर को बुधवार को जमानत दे दी। यह मामला केरल में सोने
की तस्करी मामले की जांच के वक्त सामने आया था।
अतिरिक्त मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट की अदालत (आर्थिक अपराध) ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व
प्रधान सचिव को दो लाख रूपये का जमानती बांड और दो-दो लाख के दो मुचलके भरने के निर्देश दिए।
अदालत ने शिवशंकर को प्रत्येक सोमवार को यहां जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने के निर्देश भी दिए।
सीमा शुल्क विभाग ने डॉलर मामले में उन्हें 23 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि केरल के बहुचर्चित सोना तस्करी मामले में शिवशंकर को प्रवर्तन निदेशालय और सीमाशुल्क
विभाग ने गिरफ्तार किया था। वह पिछले 98 दिन से न्यायिक हिरासत में हैं।
इससे पहले दो मामलों में उन्हें जमानत दी जा चुकी है। उनके कक्नाड उप कारागार से दोपहर को बाहर आने
की उम्मीद है।
डॉलर मामला तिरूवनंतपुरम में यूएई के एक पूर्व वित्त प्रमुख द्वारा कथित तौर पर 1,90,000 डॉलर की
तस्करी से जुड़ा है।