अहमदाबाद। गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में एक तेंदुआ और दो शेर मृत पाए गए हैं।
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक वयस्क शेर और
एक शावक का कंकाल सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर जंगल में मंगलवार को मिला है। वहीं तेंदुआ अमरेली क्षेत्र में मृत
पाया गया। जूनागढ़ वनक्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक डी टी वसावाडा ने बताया कि एशियाई शेर की उम्र 12 साल
से अधिक थी और उसकी मौत सेसन-गिर के निकट देवलिया क्षेत्र में उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से हुई। यह
क्षेत्र जूनागढ़ के गिर वन्यजीव अभयारण्य के प्रवेश द्वार के नजदीक है। उन्होंने बताया कि गिर जंगल के
बाबरिया क्षेत्र में गश्त के दौरान वन कर्मियों को शेर का एक छह महीने का बच्चा भी मृत मिला है। प्राथमिक
जांच से पता चला है कि इसकी मौत किसी मांसाहारी जीव के हमले से हुई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा
अमरेली जिले के शत्रुंजय वन्यजीव खंड में जंगल के नजदीक स्थित एक खेत में एक तेंदुआ मृत मिला,
जिसकी आयु तीन से पांच साल के बीच में है।