दिल्ली में छाई धुंध: पटाखों पर बैन के बावजूद हुई आतिशबाजी, 10 गुना बढ़ा प्रदूषण का स्तर

asiakhabar.com | October 20, 2017 | 10:16 am IST
View Details

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की ओर से पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का कोई असर नहीं देखा गया। दिवाली की रात राष्ट्रीय राजधानी में जमकर आतिशबाजी की गई जिससे धुंध छा गई। शहर के प्रदूषण निगरानी स्टेशन के ऑनलाइन संकेतक ने हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बताई क्योंकि शाम करीब सात बजे पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा हवा में तेजी से बढ़ गई। यह कण श्वसन प्रणाली में चले जाते हैं और ब्लडस्ट्रेम में पहुंच जाते हैं।
दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह प्रदूषण का सूचकांक बढ़कर 350 के पार पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार आज सुबह छह बजे दिल्ली में प्रदूषण सूचकांक 351 दर्ज किया गया जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है। इस स्थिति में मौसम की अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उसने शनिवार और रविवार को दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंचने की चेतावनी दी है। शनिवार को सूचकांक 471 पर और रविवार को 409 पर पहुंच सकता है।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के आर के पुरम निगरानी स्टेशन ने रात करीब 11 बजे पीएम 2.5 का स्तर 878 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर और पीएम 10 का स्तर 1,179 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर था। प्रदूषक ने 24 घंटे के दौरान सुरक्षा की सीमा का 10 गुणा तक उल्लंघन किया जो क्रमश: 60 और 100 होनी चाहिए थी।
ग़ाज़ियाबाद में दिवाली की रात pm 2.5 का स्तर 500 और pm 10 का स्तर 800 से ज्यादा आया है। वातावरण में सल्फर डाई ऑक्साइड की मात्रा भी रात 12 बजे तक मानकों से 5 गुना तक बढ़ गई थी।
क्या है पीएम 2.5
दिल्ली की हवा जहरीली गैसों की मौजूदगी से प्रदूषित नहीं है बल्कि यह सूक्ष्म कणों से प्रभावित है जिसे पीएम 2.5 के नाम से जाना जाता है। पीएम कण के बारे में बताता है जबकि उसके आगे की संख्या उस कण के आकार को बताता है। इसलिए पीएम 2.5 बेहद छोटे सूक्ष्म कण है जिसका साइज 2.5 माइक्रॉन है। यह साइज हवा की मोटाई से 30 गुणा कम है। छोटे साइज की वजह से इन कणों को शरीर में घुसने से नहीं रोका जा सकता। दिल्ली की हवा में इसकी मौजूदगी निर्धारित मानक से कहीं ज्यादा है। 2015 में दिल्ली मैराथन के वक्त यह अपनी तय मात्रा से 48 गुणा ज्यादा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *