PM मोदी LIVE: भगवान केदारनाथ का किया रुद्राभिषेक, सभा को करेंगे संबोधित

asiakhabar.com | October 20, 2017 | 11:10 am IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह महीने में दूसरी बार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। केदारनाथ में पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की यात्रा के अगले दिन हिमालयी मंदिर सर्दियों के लिए बंद हो जाएगा।
प्रधानमंत्री केदारपुरी में कई पुननिर्माण परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगे जिसमें आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का नवीनकरण भी शामिल है जो 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ में तबाह हो गया था। पार्टी सूत्रों ने यहां कहा कि मोदी समुद्र के स्तर से करीब 11,660 ऊंचाई पर स्थित प्रसिद्ध मंदिर के पास एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद आज तीसरी बार प्रधानमंत्री देवभूमि पधारे हैं।
सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल समेत पूरी कैबिनेट और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी इस साल दो बार केदारनाथ आने वाले पहले पीएम बन गए हैं। कपाट खुलने पर भी पीएम यहीं मौजूद थे। पीएम मोदी ने केदारधाम को फिर से बसाने का बीड़ा उठाया है। हालांकि, पहले पीएम को 21 तारीख को कपाट बंद होने के अवसर पर आना था लेकिन लोगों को परेशानी ना हो और पूजा पाठ में लेट लतीफी ना हो इस लिए वो आज ही केदारपुरी आ गए।
मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री व नेता हैं, जो केदारनाथ में जनसभा करेंगे। केदारनाथ में किसी भी नेता की रैली नहीं हुई है। यहां पीएम स्थानीय लोगों और तीर्थपुरोहितों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के साथ-साथ वहां चलाई जा रही कई योजनाओं का जायज़ा भी लेंगे। साथ ही वे 2013 की आपदा में तबाह हुए शंकराचार्य की समाधि का भी शिलान्यास करेंगे।
लाइव अपडेट

सुबह 8:05 बजे पीएम मोदी दिल्ली से प्रस्थान।
सुबह 8:55 बजे पीएम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।
सुबह 9:00 बजे पीएम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ के लिए हुए रवाना।
सुबह 10:00 बजे प्रधानमंत्री केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे।
सुबह 09:55 पर पीएम पहुंचे केदारनाथ।
10.17 पर प्रधानमंत्री ने मंदिर के अंदर प्रवेश किया
10:50 पर पीएम मोदी केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
10 बजकर 32 मिनट पर पूजा हुई पूरी। मंदिर की परिक्रमा की।
परियोजना का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे।
पीएम 2013 आपदा में तबाह हुए शंकराचार्य की समाधि का करेंगे शिलान्यास।
11:25 पर केदारनाथ हेलीपेड से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *