दशक में दुनिया के सबसे बिजी क्रिकेटर विराट कोहली, 668 दिन खेले इंटरनैशनल क्रिकेट

asiakhabar.com | November 29, 2020 | 3:04 pm IST

एजेंसी

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली पिछले एक दशक में दुनिया के सबसे
बिजी क्रिकेटर रहे हैं। दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट ने पिछले एक दशक में (1 जनवरी 2010 से 31
दिसंबर 2019 तक) सबसे ज्यादा दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है।
द क्रिकेट मंथली ने जो आंकड़े जुटाए हैं, उनके मुताबिक विराट कोहली ने पिछले एक दशक में (1 जनवरी
2010 से 31 दिसंबर 2019 तक) सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। विराट इस दशक में सबसे ज्यादा
व्यस्त खिलाड़ी रहे हैं।
32 साल के विराट ने इस दौरान 668 दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जिसमें टेस्ट के लिए 366, वनडे के लिए
227 और टी20 इंटरनैशनल के लिए 75 दिन शामिल हैं। साल 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत
करने वाले विराट ने अपने करियर में अब तक 86 टेस्ट, 249 वनडे और 82 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।
एक दशक में सबसे ज्यादा दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की लिस्ट में विराट के बाद श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज
का नंबर आता है। मैथ्यूज इस दौरान कुल 608 दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले। वह टेस्ट के लिए 352, वनडे के
लिए 196 और टी20 इंटरनैशनल के लिए 60 दिन खेलने में व्यस्त रहे।

वहीं, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (कुल 593 दिन) टेस्ट के लिए 491, वनडे के लिए 64 और टी20 इंटरनैशनल के
लिए 38 दिन खेलने में व्यस्त रहे।

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने कुल 571 दिन इंटरनैशनल क्रिकेट खेला, जिसमें टेस्ट के लिए 345, वनडे के लिए
155 और टी20 इंटरनैशनल के लिए 71 दिन शामिल हैं। उनके बाद इंग्लैंड के जो रूट का नंबर आता है, जो
कुल 568 दिन (टेस्ट के लिए 393, वनडे के लिए 143 और टी20 इंटरनैशनल के लिए 32 दिन) अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट खेले।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *