देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 90.95 लाख हुई

asiakhabar.com | November 22, 2020 | 4:52 pm IST
View Details

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90.95 लाख हो गई। वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो
गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण से
501 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,33,227 हो गई। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर
90,95,806 हो गई। वहीं इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या लगातार 12वें दिन भी पांच लाख से कम बनी हुई
है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई। रोगियों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय
दर बढ़कर 93.69 फीसदी हो गई वहीं मृत्यु दर घटकर 1.46 फीसदी हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अब
4,40,962 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 4.85 फीसदी है। देश में कोविड—19 से
संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गयी थी। इसके बाद 23 अगस्त को
30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख को पार कर गयी थी। 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60
लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख एवं 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को यह 90 लाख को पार कर
गई। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 22 नवंबर तक 13.17 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच
हो चुकी है, जिनमें से 10,75,326 नमूनों की जांच शनिवार को हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *