अमेरिकी राष्ट्रपति का भाग्य तय करेंगे 4 चुनावी मैदानों के परिणाम

asiakhabar.com | November 5, 2020 | 5:45 pm IST
View Details

न्यूयॉर्क। अमेरिकी चुनाव में बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो
बाइडन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। हर किसी को अब यह जानने का बेसब्री से इंतजार है कि दुनिया के
सबसे ताकतवर देश की गद्दी पर कौन बैठेगा?
राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना में पूर्व उप राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो
बाइडन आगे चल रहे हैं, लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कांटे की
टक्कर जारी है। हालिया चुनावी मतों की गिनती में ट्रंप के 213 इलेक्टोरल की तुलना में बाइडन 224 पर काबिज
हैं। यह अमेरिका में दशकों के दौरान सबसे कड़ी राष्ट्रपति की प्रतियोगिता बन गई है।
मिशिगन और पेंसिल्वेनिया में हजारों वोट अभी भी बकाया हैं। हालांकि ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनावों को
सुप्रीम कोर्ट में ले जाएंगे और वह चाहते हैं कि मतदान बंद हो जाए और यह यही केवल वह गिनती है, जिसे किया
जाना बाकी है। कोई भी राज्य चुनाव दिवस के बाद पोस्ट किए गए मेल-इन वोट्स की गिनती नहीं करेगा।
इसलिए चुनावी गणित के संदर्भ में यहां चार बड़े प्रश्न चिह्न् हैं, जो राष्ट्रपति पद के भाग्य के रूप में सामने आ
रहे हैं और जो कि प्रचलित चुनावी मैदानों विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेन्सिलवेनिया में घूम रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *