पूर्व उपमंत्री ललित भाटी का निधन

asiakhabar.com | November 5, 2020 | 5:23 pm IST
View Details

संजय चौधरी

अजमेर। राजस्थान के पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उपमंत्री ललित भाटी का कल कोरोना से
निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर छा गयी। अजमेर शहर के कांग्रेस
के वरिष्ठ एवं राजनीति के परिपक्व नेता के तौर पर पहचान रखने वाले भाटी की 19 अक्टूबर को कोरोना रिपोर्ट
पोजिटिव आई थी। मंगलवार रात गम्भीर हालत में उन्हें स्थानीय जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के आईसीयू में
भर्ती कराया गया, जहाँ उन्होंने बुधवार रात 10 बजे अन्तिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उनके पुत्र की रिपोर्ट
भी पोजिटिव आई है तथा पत्नी एवं बहु भी संक्रमित हैं।
भाटी पहली बार 1985 में अजमेर के केकड़ी से चुनाव जीत कर विधायक बने थे और राजस्थान विधानसभा में
उनके बोलने से प्रभावित होकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर ने उन्हें चिकित्सा महकमें
में उपमंत्री का दायित्व सौंपा था। वह 1998 में अजमेर पूर्व से भी विधायक का चुनाव जीते थे। उन्हें छोटी उम्र में

ही राजनीति की गहरी समझ थी। श्री भाटी ने अजमेर से ही ' दैनिक रोजमेल ' का प्रकाशन कर पत्रकारिता में भी
दखल रखा।
दिवंगत भाटी अजमेर के सुप्रसिद्ध बीड़ी उद्योगपति रहे शंकर सिंह भाटी के पुत्र थे। भाटी के निधन से अजमेर में
कांग्रेस को अपूर्णिय क्षति हुई । यहां के कोली समाज पर उनकी अच्छी पकड़ रही है जो कि कांग्रेस का ही वोट बैंक
माना जाता रहा है। उनके निधन पर पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल, पूर्व विधायक डा. श्रीगोपाल
बाहेती, निवर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी सहित कई कांग्रेसियों ने गहरा शोक
व्यक्त किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *