पाकिस्तान में मदरसे में बम विस्फोट में सात बच्चों की मौत, 70 घायल

asiakhabar.com | October 27, 2020 | 4:36 pm IST

एजेंसी

पेशावर। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक मदरसे में मंगलवार को एक
शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम सात बच्चे मारे गए और 70 अन्य घायल हो गए। पुलिस के
वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पेशावर शहर के पुलिस अधीक्षक वकार अज़ीम ने कहा कि पेशावर शहर की दीर कॉलोनी में स्थित मदरसे में फज्र
(सुबह) की नमाज के बाद विस्फोट हुआ। किसी अज्ञात व्यक्ति ने विस्फोटक सामग्री से भरा बैग मदरसे की दीवार
के पास रख गया था, जिसके विस्फोट में 7 बच्चे मारे गए और 70 अन्य घायल हो गए।
पढ़ें- दंतैल हाथी ने किसान को कुचलकर मारा, पत्नी ने भागकर बचाई जान, धान कटाई करने पहुंचे थे दोनों
उन्होंने बताया कि माना जाता है कि बच्चे जब मदरसे में आ रहे थे, तब विस्फोट हुआ।
अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि उन्हें विस्फोट में मारे गए सात बच्चों के शव मिले हैं और 70 लोग
घायल हुए हैं।
खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख सनाउल्लाह अब्बासी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है।
पढ़ें- वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सरायपाली रियासत के राजा महेंद्र बहादुर सिंह.

पुलिस के अनुसार, जब बम विस्फोट हुआ तब लगभग 40-50 बच्चे मदरसे के भीतर मौजूद थे।
मदरसा प्रशासन ने कहा कि संस्था में लगभग 1,100 छात्र पढ़ते हैं।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने बच्चों पर हमले की निंदा की।
पढ़ें- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 2 नाव पलटीं, 5 लोगों की मौत
मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार कामरान बंगश ने कहा कि विस्फोट की पूरी तरह जांच की जाएगी और अपराधियों
को सजा दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग आतंक फैलाते हैं वे अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं होंगे।’’
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस की टीमें सबूत इकट्ठा कर रही हैं।
किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पढ़ें- PDP से इस्तीफे के बाद जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने महबूबा मुफ्ती को दि…
खैबर पख्तूनख्वा स्वास्थ्य मंत्री तैमूर सलीम झागरा ने घटना स्थल का दौरा किया।
पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि घायल लोगों को जल्द ठीक करने के लिए हरसंभव उपचार प्रदान किया
जा रहा है।
पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने इसे 'दिल दहला देने वाली' घटना करार दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *