थार के रेगिस्तान में फिर सुनाई दी नाग मिसाइल की गूंज

asiakhabar.com | October 22, 2020 | 3:38 pm IST
View Details

जैसलमेर। थार के रेगिस्तान में एक बार फिर नाग मिसाइल की गूंज उस समय सुनाई दी
जब गुरुवार सुबह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने उसके एडवांस वर्जन का जैसलमेर स्थित
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण किया। जैसलमेर की पोकरण रेंज कई सैन्य शस्त्रों के परीक्षणों का
गवाह बन चुकी है। सटीक लक्ष्य भेदन वाली नाग मिसाइल जमीन पर पांच से सात किलोमीटर तक मार कर
सकती है। दागो और भूल जाओ की क्षमता वाली इस मिसाइल द्वारा सात किलोमीटर की दूरी पर खड़े दुश्मन को
दो सौ तीस मीटर प्रति सेकंड की गति से सटीक निशाने द्वारा तबाह कर सकता है।आज सुबह हुए 42 किलो
वजनी इस स्वदेशी मिसाइल के परीक्षण के समय डीआरडीओ तथा सैन्य अधिकारी परीक्षण के साक्षी बने।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *