नई दिल्ली। उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गरीबी के विरूद्ध एकजुटता से संघर्ष का
आह्वान करते हुए कहा है कि इससे समाज में समानता लायी जा सकती है। श्री नायडू ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय
गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर जारी एक संदेश में कहा कि समानता आधारित समाज बनाने के लिये दबे
कुचले और वंचित लोगों के उद्धार के लिए मिलकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि गरीबी के आर्थिक,
सामाजिक, पर्यावरणीय तथा कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर इसके कारणों का निदान करना होगा। श्री नायडू
ने कहा, “अंतराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस, समाज के दुर्बल वर्गों के प्रति हमारे विशेष दायित्व की याद दिलाता
है।महामारी ने इन वर्गों को अधिक प्रभावित किया है। दुर्बल वर्गों की सहायता के लिए सरकार तथा सामाजिक
संस्थाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ, अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी अपेक्षित है।”