इंदौर में कोरोना के 312 नये मामले, एक की मौत

asiakhabar.com | October 17, 2020 | 5:40 pm IST
View Details

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले
रहा है। यहां संक्रमित मरीजों के साथ-साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब यहां
कोरोना के 312 नये मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद इंदौर में संक्रमित
मरीजों की संख्या 31,408 और मृतकों की संख्या 655 हो गई है। यहां एक दिन में सर्वाधिक 495 नये
संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया ने
शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात 2427 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की
गई। इनमें 312 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले
में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 31,408 हो गई है। वहीं, इंदौर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की भी
पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों संख्या 655 हो गई है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि इंदौर में
कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 26,981 मरीज कोरोना को
मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 3772 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और
घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *