मोदी के असाधारण नेतृत्व में काम करना गर्व की बात : शाह

asiakhabar.com | October 7, 2020 | 5:03 pm IST
View Details

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के
पद पर आसीन होने के 19 साल आज पूरे होने पर श्री मोदी को बधाई दी और कहा कि यह गर्व की बात है कि
सशक्त, आधुनिक एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए निर्माणरत श्री मोदी के असाधारण नेतृत्व में काम करने का
अवसर मिला है। श्री शाह ने यहां ट्वीट करके कहा कि 07 अक्टूबर देश के इतिहास में एक बहुत महत्वपूर्ण दिन
है। 2001 में आज ही के दिन श्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और उस दिन से शुरू हुआ
बिना रुके, बिना आराम किए हर दिन देशहित और जनसेवा में समर्पित एक ऐसा सफर जिसने नित नए आयाम
स्थापित किए। उन्होंने कहा कि चाहे भुज को भयावह भूकंप से बाहर निकाल विकासपथ पर अग्रसर करना हो या
गुजरात को शांति और सौहार्द का प्रतीक बनाना हो या अपने परिश्रम और दूरदर्शी सोच से देश को विकास एवं
प्रगति का एक गुजरात मॉडल देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ श्री मोदी की कटिबद्धता का ही परिणाम है। उन्होंने
कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर श्री मोदी प्रदेश में विकास की क्रांति लाए और अब प्रधानमंत्री के रूप में
विभिन्न ऐतिहासिक योजनाओं एवं कार्यों से करोड़ों गरीब, किसान, महिला तथा समाज के वंचित वर्ग को सशक्त
कर उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा, “अगर कोई सही मायने में 130 करोड़
भारतीयों की आकांक्षाओं को समझ सकता है तो वह श्री मोदी हैं। अपनी दूरदर्शी सोच से वह ऐसे भारत का निर्माण
कर रहे हैं जो सशक्त, आधुनिक एवं आत्मनिर्भर हो। एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनके 20वें वर्ष पर उन्हें
हृदयपूर्वक बधाई देता हूँ। श्री मोदी के विचारों, दूरदृष्टि एवं करिश्माई व्यक्तित्व से प्रेरित हर भारतवासी आज भारत
को पुनः विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने के लिए अग्रसर है। उनके असाधारण नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राष्ट्र
कल्याण के प्रति काम करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *