नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या
किये जाने के मामले की उच्चतम न्यायालय में सुनवाई 15 नवम्बर तक के लिए टल गयी है। न्यायमूर्ति अशोक
भूषण की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस की ओर से पेश स्थिति रिपोर्ट पर याचिकाकर्ताओं
को जवाब देने का समय दिया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 15 नवम्बर की तारीख मुकर्रर की। इससे
पहले महाराष्ट्र सरकार ने पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने
की मांग का विरोध किया। राज्य सरकार ने कहा है कि पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है और लापरवाही
बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गयी है। गौरतलब है कि पालघर में भीड़ हिंसा में दो साधुओं और
उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी।