देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले, अब 9,07,883 रह गए

asiakhabar.com | October 7, 2020 | 4:01 pm IST
View Details

नई दिल्ली। देश में प्राण घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) से निजात पाने वाले लोगों
की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके कारण इसके सक्रिय मामले कम हो रहे हैं और यह घटकर
9,07,883 पर आ गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के
मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 82,203 कोरोना मरीज ठीक हुए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी
गयी। देश में अब तक 57,44,693 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 72,049 नये लोगों
के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 67,57,132 हो गया है। इससे पहले
रविवार को 82,259 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे जबकि संक्रमण के 75,829 मामले आये थे। इसी तरह
सोमवार को रिकवरी और संक्रमण के मामलों की संख्या क्रमश: 76,737 और 74,442 रही। वहीं मंगलवार को
75,787 लोगों ने इस जानलेवा विषाणु को मात, दी थी, जबकि 61,267 नये लोग इसकी चपेट में आए थे।
पिछले 24 घंटों में 986 संक्रमितों की मौत होने के बाद देश में अब तक इस महामारी से होने वाली मौतों का
आंकड़ा 1,04,555 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9.07,883 है। देश में
इस समय मामलों का प्रतिशत 13.44 और रोगमुक्त होने वालों की दर 85.02 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर
1.55 फीसदी रह गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान
सक्रिय मामले 5.253 कम होकर 2,47,468रह गये हैं, जबकि 370 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या
38,717 हो गयी है। इस दौरान 17,141 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर
11,79,726 हो गयी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *