सारांश गुप्ता
रियो डि जैनिरो। ब्राजील ने सड़क अथवा समुद्र और नदियों के रास्ते विदेशियों के प्रवेश
पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक ब्राजील की सीमा से लगे अर्जेंटीना, बोलीविया,
कोलंबिया, फ्रेंस गिनी, गिनी, पराग्वे, पेरू, सूरीनाम, उरुग्वे और वेनेजुएला से आने वाले पर्यटकों पर प्रतिबंध
लगाया गया है। यह प्रतिबंध हालांकि उन विदेशियों पर लागू नहीं होगा, जो वापसी की उड़ान के लिए यहां प्रवेश
करना चाहते हैं,लेकिन इसके लिए उन्हें अपने देश के दूतावास या वाणिज्य दूतावास की ओर से अनुरोधपत्र और
संबंधित फ्लाइट कंपनी का हवाई टिकट प्रस्तुत करना होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि माल अथवा मानवीय
सहायता वाले परिवहन को प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के
मद्देनजर ब्राजील ने 19 मार्च से अपनी सीमाएं बंद कर दी है, हालांकि 25 सितम्बर से हवाई मार्ग से आगमन
की अनुमति दे दी गई है।