जल्द फार्म में लौटेंगे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, बनाएंगे 400-500 रन : गावस्कर

asiakhabar.com | October 1, 2020 | 5:36 pm IST
View Details

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली के लिए इंडियन
प्रीमियर लीग का यह सीजन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल के 13वें सीजन में आरसीबी ने अबतक
तीन मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें दो में जीत मिली है। इन तीन मुकाबलों में में विराट कोहली की तरफ से महज
18 रनों का योगदान किया गया है। विराट ने अबतक खेले तीन मैचों में 14, 1 और 3 रन बनाए हैं, लेकिन
उनकी नजरें अब आगे के मैचों पर हैं। विराट कोहली की आलोचना के बीच सुनील गावस्कर ने आगामी मैचों के
लिए उनका सपोर्ट किया है। टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बावजूद प्रशसंकों और आलोचकों को विराट कोहली की
काबलियत पर विश्वास है। उन्हें विश्वास है कि जल्द ही विराट के बल्ले से रन निकलेंगे। विराट कोहली आईपीएल
इतिहास में अबतक 5430 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2016 में उन्होंने
16 मैचों में 81।08 की औसत से 973 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले थे। जहां एक
तरफ विराट की ऐसी शुरुआत से फैन्स के मन में उन्हें लेकर आशंका है, वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर
ने विराट कोहली को सपोर्ट किया है। गावस्कर ने भविष्यवाणी की है कि वह आईपीएल 2020 में कम से कम
400-500 रन बनाएंगे। इससे पहले सुनील गावस्कर के विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर किए कमेंट पर
काफी बवाल मचा था। अब गावस्कर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर अपना समर्थन दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *