ईरान ने अमेरिका पर हमला किया तो हम 1000 गुना ज्‍यादा बड़े हमले करेंगे : डोनाल्‍ड ट्रंप

asiakhabar.com | September 15, 2020 | 4:07 pm IST

संयोग गुप्ता

वॉशिंगटन। ईरान के दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका की राजदूत की हत्‍या के साजिश रचने
की खबरों के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने तेहरान को बड़ी धमकी दी है। उन्‍होंने कहा कि अगर ईरान
ने कासिम सुलेमानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए अमेरिका या अमेरिकी लोगों पर कोई हमला किया तो वह
किसी भी ईरानी हमले का 1000 गुना ज्‍यादा विनाशक हमले से जवाब देंगे।
ट्रंप ने ट्वीट किया,मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि ईरान कासिम सुलेमानी की हत्‍या का बदला लेने
के लिए (अमेरिकी राजदूत की) हत्‍या की साजिश रच रहा है या अमेरिका के खिलाफ अन्‍य हमले की साजिश रच
रहा है। कासिम सुलेमानी की हत्‍या भविष्‍य में अमेरिकी सैनिकों पर होने वाले किसी भी हमले और अमेरिकी
सैनिकों की हत्‍या को रोकने के लिए किया गया था।
अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि अगर ईरान ने अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह से कोई भी हमला किया तो
तेहरान के खिलाफ 1000 गुना ज्‍यादा ताकत से हमला किया जाएगा। बता दें कि अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में
दावा किया गया है कि ईरान अपने ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए दक्षिण
अफ्रीका में अमेरिका के राजदूत की हत्‍या कराना चाहता है। अमेरिकी खुफिया सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के
राजदूत की हत्‍या की साजिश का खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब ईरान अमेरिकी हमले का बदला लेने के
ल‍िए बेताब है।
माना जा रहा है कि अगर ईरान ने इस हमले को अंजाम दिया तो पहले से खराब चल रहे ईरान-अमेरिका के संबंध
और ज्‍यादा बिगड़ जाएगा। साथ ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर ईरान पर पलटवार करने का खतरा बढ़

जाएगा। इससे पूरे पश्चिम एशिया के युद्ध में फंसने का खतरा बढ़ जाएगा। अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि
दक्षिणी अफ्रीका में ईरान दूतावास इस पूरे हमले की साजिश में शामिल है।
पोलिट‍िको वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी राजदूत लाना मार्क्स की जान पर
मंडरा रहे खतरे से अमेरिकी अधिकारी परिचित हैं। हालांकि हाल के दिनों में ईरानी हमले के निशाने पर राजदूत के
होने की पुख्‍ता सूचना म‍िली है। अमेरिकी अधिकारियों को लग रहा है कि दक्षिण अफ्रीका में राजदूत पर हमला
करना ईरान के बदले की कार्रवाई का एक संभावित विकल्‍प है।
इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में अमेरिकी ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी की हत्‍या कर दी गई थी। उस
समय अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि अमेरिका ने ईरान के खिलाफ प्रतिरोध विकसित करने
के लिए सुलेमानी की हत्‍या की है। इस खतरे को देखते हुए अमेरिकी राजदूत की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *