वायु सेना में शामिल हुआ राफेल, एमएस धोनी ने कहा, दुनिया के बेस्ट लड़ाकू विमान को मिले दुनिया के बेस्ट पायलट

asiakhabar.com | September 10, 2020 | 5:10 pm IST
View Details

नई दिल्ली। फ्रांस से खरीदे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल आज भारतीय वायुसेना में
शामिल हो गए। राफेल लड़ाकू विमान औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल हो गया है। पांच राफेल
विमानों को अंबाला एयरबेस पर 17 स्कवॉड्रन 'गोल्डन ऐरोज़' में शामिल किया गया है। इस मौके पर टीम इंडिया
के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी एयरफोर्स को बधाई दी है। धोनी ने टि्वटर पर बधाई देते हुए लिखा, 'दुनिया
के बेहतरीन फाइटर जेट्स को दुनिया के बेस्ट फाइटर पायलेट्स मिले हैं।'
एमएस धोनी इन दिनों अपनी आईपीएल टीम चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ यूएई में हैं। धोनी ने दो ट्वीट
करते हुए लिखा, 'फाइनल इंडक्शन सेरेमनी के साथ दुनिया के बेस्ट 4.5 जेनरेशन के लड़ाकू विमान को दुनिया के
बेस्ट लड़ाकू पायलट मिल गए। भारतीय वायुसेना के बेड़े में विभिन्न एयरक्राफ्ट होने से हमारी एयरफोर्स की मारक
क्षमता और बढ़ेगी।'
धोनी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, '17 स्कवॉड्रन 'गोल्डन ऐरोज़' को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और हम सभी
उम्मीद करते हैं कि राफेल अपनी सर्विस से मिराज 2000 का भी रेकॉर्ड तोड़ देगा लेकिन सुखोई 30 एमकेआई ही
मेरा फेवरिट रहेगा और लड़कों को सुपर सुखोई के अपडेट होने तक डॉगफाइट के लिए नए टारगेट मिलेंगे।'

बता दें एमएस धोनी क्रिकेटर होने के अलावा भारतीय सेना लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर भी हैं। बीते साल वर्ल्ड कप
2019 के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवा दी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *