विक्रम सिंह
बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सतर्क सुरक्षा बलों ने गुरुवार को चटलूरा में
यात्री शेड के नीचे छुपा कर रखे गये शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का समय रहते पता लगाकर एक
बड़ी घटना होने से रोक दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओपनिंग पार्टी
(आरओपी) और जम्मू-कश्मीर की विशेष अभियान पुलिस बल के संयुक्त दल ने गश्त के दौरान आज सुबह
बारामूला में राफियाबाद के चटलूरा में यात्री शेड के पास एक संदिग्ध वस्तु को देखा। जिसके बाद तुरंत इलाके को
सील कर दिया गया और बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया। बाद में मौके पर पहुंचे बम
निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने बिना किसी नुकसान के आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि समय रहते
अगर इसे निष्क्रिय नहीं किया जाता तो बड़ी संख्या में जान माल का नुकसान हो सकता था। दिन के समय में इस
जगह पर बड़ी संख्या में लोग होते है। एक सप्ताह में दूसरी बार सुरक्षा बलों को इस इलाके से आईईडी बरामद हुआ
है। सुरक्षा बलों ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर में सोपोर-बारामूला मार्ग पर आरामपोरा में एक आईईडी का पता लगा
कर उसे निष्क्रिय कर दिया था।