राजीव गोयल
रियाद। सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में अदालत के फैसले पर
उनके परिजनों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि अदालत ने पूरी निष्पक्षता के साथ फैसला सुनाया है।
सऊदी अरब के अल अरबिया समाचार चैनल ने यह जानकारी खशोगी के परिवार के वकील के हवाले से दी है।
सऊदी अरब के लोक अभियोजन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि अदालत ने श्री खशोगी की
हत्या मामले में आठ संदिग्धों को सजा सुनाई है। इनमें से पांच को 20-20 वर्ष की कैद, एक को 10 साल की
कैद तथा दो को सात-सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।
उल्लेखनीय है कि श्री खशोगी वाशिंगट पोस्ट के टिप्पणीकार थे और अक्टूबर 2018 में तुर्की के इस्तांबुल स्थित
सऊदी दूतावास से लापता हो गए थे। पहले तो सऊदी अरब ने उनके बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार
किया था लेकिन बाद में स्वीकार कर लिया कि दूतावास में ही उनकी हत्या हुई और उनके शव के टुकड़े करके
ठिकाने लगा दिया गया। इसकी दुनियाभर के संगठनों ने निंदा की और उनकी हत्या की जांच की मांग की थी।