‘एम आई’ को देशभक्ति फिल्म समारोह का पहला पुरस्कार

asiakhabar.com | August 21, 2020 | 4:44 pm IST

संदीप चोपड़ा

नई दिल्ली। देश भक्ति फिल्म समारोह में ‘एम आई’ फिल्म को पहला पुरस्कार दिया गया
है। इस फिल्म के निर्देशक अभिजीत पॉल हैं। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज यहां ट्वीट कर यह
जानकारी दी। इस समारोह में दूसरा पुरस्कार ‘अब इंडिया बनेगा भारत’ को मिला है। इसके निर्देशक देवजो संजीव
हैं। इसके अलावा तीसरा पुरस्कार ‘दस रुपये’ नामक फिल्म को मिला है जिसके निर्देशक युवराज गोकुल हैं। श्री
जावड़ेकर ने ट्वीट कर यह भी बताया कि इस समारोह में आठ फिल्मों को विशेष उल्लेखनीय सर्टिफिकेट का
पुरस्कार दिया गया है। इनमें पहली फिल्म" सम्मान "निर्देशक सी बिरादर दूसरी फिल्म" मेड इन इंडिया" निर्देशक
पूर्व प्रियतम, तीसरी फिल्म 'हम कर सकते हैं "(मध्यप्रदेश माध्यम फिल्म) चौथी फिल्म "सोल्जर" निर्देशक
रामकिशोर, पांचवी फिल्म "आत्मगिरतेचो" निर्देशक समीर प्रभु छठी फिल्म 'माइंड योर बिजनेस "निर्देशक शिवराज,
सातवींफिल्म 'कन्नड़ कैगुलु" निर्देशकप्रमोद आर और आठवीं आत्म वंदन फ़ॉर नेशन, निर्देशक राजेश आर को मिला
है उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा है कि देशभक्ति फिल्मों ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम
बढ़ाया है और इसके लिए सभी स्वागत के पात्र है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *