एजेंसी
खार्तूम। सूडान के उत्तर पूर्वी शहर पोर्ट सूडान में कबायली हिंसा में मरने वालों की संख्या
बढ़कर 25 हो गयी है और 87 अन्य घायल हैं। इससे पहले की रिपोर्ट में बताया गया था कि रेड सी स्टेट पर हुई
झड़पों में 13 लोग मारे गये थे और 42 से अधिक घायल हो गये थे। अल-तगायीर अखबार ने बताया कि बेनी-
आमेर और नुबा समुदाय के लोगों के बीच रविवार को पोर्ट सूडान में झड़पें हुईं थी। झड़पों में मरने वालों की संख्या
बढ़कर 25 हो गयी है और 87 लोग घायल हुए हैं। रेड सी स्टेट के गवर्नर ने हिंसा भड़कने के बाद मंगलवार को
पोर्ट सूडान में कर्फ्यू लगा दिया। गौरतलब है कि पोर्ट सूडान में पिछले वर्ष बेनी-आमेर और नुबा समुदाय के लोगों
के बीच इसी तरह के संघर्ष में 37 लोगों की मौत हो गयी थी और सैकड़ों लोग घायल हो गये थे।