नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष स. परमजीत सिंह सरना को उस
समय जोरदार झटका लगा जब उनके बेहद करीबी रहे स. कुलविंदर सिंह उन्हें अलविदा कह कर शिरोमणि अकाली
दल बादल में शामिल हो गये। उन्हें पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष
स. हरमीत सिंह कालका ने कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा व उन्होंने स. कुलविंदर सिंह को
अपना कानूनी सलाहकार नियुक्त करने का भी ऐलान किया। स. कालका ने बताया कि स. कुलविंदर सिंह किसी
समय स. परमजीत सिंह सरना के बेहद करीबी थे एवं स. सरना जब दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष थे तो
उनके पी.ए के रूप में भी काम करते थे। उन्होंने बताया कि जब शिरोमणि अकाली दल बादल ने दिल्ली गुरुद्वारा
कमेटी का चुनाव जीता था तो तब चार्ज देने का काम भी सरना भाईयों ने स. कुलविंदर सिंह के द्वारा ही किया
था। स. कालका ने कहा कि स. कुलविंदर सिंह की दूरंदेशी सोच रखते हैं जिन्होंन पार्टी में शामिल होने पर
शिरोमणि अकाली दल बादल को बहुत लाभ हुआ है। इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य
सलाहकार इन्द्रमोहन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीबी रणजीत कौर, कमेटी सदस्य जतिंदर पाल सिंह गोलडी व विक्रम
सिंह रोहिणी भी मौजूद रहे।