नई दिल्ली। महात्मा गांधी की हत्या की फाइल दोबारा खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अभिनव भारत ट्रस्ट के शोधकर्ता और ट्रस्टी पंकज फडनिस ने याचिका दायर की है।
फिलहाल इस मामले में सुनवाई जारी है। इस बीच गांधी जी की हत्या को लेकर केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बयान आया है।
उमा भारती ने कहा है कि उनकी हत्या से केवल कांग्रेस को फायदा हुआ क्योंकि गांधी जी कांग्रेस को भंग करने वाले थे।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वास्तव में गांधी की हत्या पुनर्विचारणीय है। उनकी हत्या भले ही गोडसे ने की हो लेकिन गोडसे को भड़काने का काम किसने किया?
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 30 अक्टूबर को फिर सुनवाई करेगा। इस याचिका में गांधी की हत्या में तीन गोलियों के सिद्धांत पर सवाल उठाए गए हैं। याचिका में कहा गया है कि इस संबंध में अमेरिका के पास काफी गोपनीय जानकारी है।