स्वाति की शॉर्ट फिल्म में महिलाओं का सकारात्मक चित्रण

asiakhabar.com | August 8, 2020 | 4:09 pm IST

आदित्य सोनार

मुंबई। फिल्मों और टीवी से जुड़ी परियोजनाओं में व्यस्त रहने वालीं अभिनेत्री स्वाति
सेमवाल ने इस बार शॉर्ट फिल्म में अपने हाथ आजमाए हैं और इसका नतीजा का काफी बेहतरीन रहा है। फिल्म
का शीर्षक ‘लेवल 13’ है। स्वाति का कहना है कि फिल्म में ऐसे किरदार हैं जिन्हें एक दायरे में सीमित रहकर
घुटते हुए नहीं दिखाया गया है।
‘बरेली की बर्फी’ और ‘फैने खान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी स्वाति कहती हैं, “जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे
लगा कि इस मौके को हाथ सं गंवाना नहीं चाहिए क्योंकि इसमें महिलाओं के विभिन्न पहलुओं का चित्रण
सकारात्मकता और आशावादिता के साथ किया गया था। किरदारों को एक ही दायरे में सीमित रहकर घुटते हुए नहीं
दिखाया है। इन किरदारों को रूढ़ियों को तोड़ते हुए दिखाया गया है और स्क्रीन पर यह काफी अच्छे से उभरकर
आता है।
फिल्म में अनूप सोनी, संध्या मृदुल और राजीव पॉल जैसे कलाकार भी हैं। समीर तिवारी द्वारा निर्देशित इस
फिल्म को 11 अगस्त जारी कर दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *