तरुण शर्मा
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में गुरुवार
तक कोरोना संक्रमण के 1299 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,41,531 हो गई है। अब
कुल एक्टिव केस 10,348 हैं। स्वास्थ्य मंत्री जैन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि एम्स
डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने बिलकुल ठीक कहा कि एक स्टेज के बाद कोरोना मरीजों पर प्लाज़्मा थेरेपी कारगर नहीं
है। मरीजों को एडवांस स्टेज पर देने से इतना फायदा नहीं होता है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार की ओर से
गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 141531 मामले सामने आ
चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1299 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है।
इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4059 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1008 लोग
स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 127124 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की
संख्या 466 है। कुल 5244 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।दिल्ली में 11,20,318 लोगों की
अबतक कोरोना जांच हुई है।