भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी बढ़ाएं सुरक्षा : कमिश्नर

asiakhabar.com | August 8, 2020 | 3:35 pm IST
View Details

संदीप चोपड़ा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में न केवल सुनसान जगहों पर बल्कि भीड़भाड़ वाली जगहों
पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस बाबत पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से शुक्रवार को
आदेश जारी किया हैं। उन्होंने इस काम के लिए लोकल पुलिस को पीसीआर के साथ मिलकर काम करने के निर्देश
दिए हैं। उनका मानना है कि भीड़ वाली जगह पर पुलिस की मौजूदगी से लोग खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस
करेंगे। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईस सिंघल के अनुसार, आमतौर पर पुलिस ऐसी जगहों पर सुरक्षा को लेकर
ज्यादा ध्यान रखती है जो जगह सुनसान हो। ऐसी जगहों पर लूटपाट, झपटमारी, हत्या और दुष्कर्म जैसी संगीन
वारदातों को अंजाम दिए जाने का खतरा रहता है। इसलिए समय-समय पर ऐसी सुनसान जगहों को न केवल
पुलिस अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया जाता है बल्कि वहां पर सुबह-शाम पुलिस गश्त भी करती है। ऐसा करने
से उस जगह पर वारदात होने की आशंका कम हो जाती है। वहीं हाल ही में पुलिस कमिश्नर द्वारा ली गई बैठक
में उन्होंने सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाया
जाए। ऐसी जगहों पर भले ही वारदात का खतरा कम रहता है लेकिन लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने के लिए
वहां पुलिस की मौजूदगी होनी चाहिए। ऐसी जगहों पर जब सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहेगी तो लोग अपने आप
को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे। इसके साथ ही अपराधी भी उस जगह पर जाने से बचेंगे। जिला डीसीपी इस काम
के लिए लोकल पुलिस के साथ ही पीसीआर की भी मदद ले सकते हैं। पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव का मानना है कि
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लोकल पुलिस के साथ पीसीआर का तालमेल होना आवश्यक है। लोकल
पुलिस को अपने क्षेत्र में मौजूद पीसीआर की जानकारी होनी चाहिए। उनके साथ मिलकर क्षेत्र में गश्त को बांटा
जाए तो इसका असर ज्यादा होगा। इसके अलावा थाने की बाइक पेट्रोलिंग को भी सुबह-शाम इस्तेमाल करने के
निर्देश पुलिस कमिश्नर की तरफ से दिए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *