फरीदाबाद। मरीजों की संख्या में इजाफे के साथ ही जिले में इन दिनों मरीजों की तादाद
दोगुने होनी की दर लगातार सुधार रही है। पहले की तुलना में मरीजों के दोगुना होने की रफ्तार दिन रोज घट रही
है। मौजूदा समय के संक्रमण आंकड़ों की संख्या दोगुने होने में काफी समय लग रहा है। पहले जहां संक्रमितों का
डबलिंग रेट 41 दिन था। अब यह दर बढ़कर 61 दिन हो गई है।
जुलाई माह की शुरूआत में मरीजों के दोगुने होने की दर चिंताजनक थी। हर 17.3 दिन में कोरोना के मरीज
दोगुने हो रहे थे। अब मरीजों की संख्या अधिक होने के बावजूद मामले दोगुने होने की रफ्तार में कमी आई है। 30
जुलाई तक जिले में कोरोना का डबलिंग रेट 41 दिन था। यह दर 31 जुलाई को 46.8 दिन तक पहुंची। उसके
बाद से लगातार डबलिंग रेट में सुधार नजर आ रहा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान डबलिंग रेट 20 दिन बढ़ी है।
वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी पिछले एक सप्ताह से बेहतर हुई है। 31 जुलाई को जिले में कोरोना का
रिवकरी रेट 84.3 प्रतिशत था। 6 अगस्त तक यह 89.7 तक पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग ने 1381 कोरोना मरीजों
के स्वस्थ होने की पुष्टि बीते एक सप्ताह में की है। 6 अगस्त तक जिले में कोरोना के कुल 9669 मरीज मिले
थे, जिनमें से 8676 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
जारी आंकड़ों के अनुसार डबलिंग रेट
एक अगस्त 50.5 दिन
2 से 3 अगस्त 46.6 दिन
4 अगस्त को 53.1 दिन
5 अगस्त को 55 दिन
6 अगस्त को 61.03 दिन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणदीप पुनिया ने कहा कि नए मरीज मिल रहे हैं लेकिन इनकी दर बहुत अधिक
नहीं है। इससे डबलिंग रेट में काफी सुधार हुआ है। फिलहाल लगभग 61 दिन में कोरोना के मरीज दोगुने हो रहे
हैं। अब अधिकतर मरीज बिना लक्षणों वाले मिल रहे हैं, जो जल्द ठीक हो रहे हैं। इससे रिकवरी रेट भी बढ़ रहा
है।