सिडनी। दुनिया में कुछ चीजें ऐसी हैं जो आपको चौंका देती हैं। ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में सामने आया है जहां महज पांच वर्ष की एक बच्ची रजोनिवृत्ति(मेनोपॉज) से गुजर रही है। उसे बेहद कम उम्र में पीरियड्स शुरू हो गए थे और अब वो भी खत्म हो हो गए।
डॉक्टरों के मुताबिक, दरअसल यह एक बीमारी है, जिसे एडिसन नाम से जाना जाता है। एमिली डोवर नामक यह बच्ची जन्म के समय बिल्कुल ठीक थी, लेकिन जन्म के दूसरे सप्ताह से ही उसमें असामान्य वृद्घि दिखाई देने लगी। चार महीने में ही वह एक साल की बच्ची जैसी नजर आने लगी।
दो साल में ही उसके शरीर में ऐसे बदलाव दिखने शुरू हो गए, जो आमतौर पर किशोरावस्था में देखने को मिलते हैं। डॉक्टर बताते हैं कि जब एमिली चार साल की थी, तब उसमें एडिसन बीमारी का पता चला। यह एड्रेनल ग्रंथियों की बीमारी होती है। इसमें कॉर्टिसोल और एल्डोस्टेरोन नामक दो मुख्य हॉर्मोन की कमी हो जाती है।