देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 57,118 मामले सामने आए

asiakhabar.com | August 1, 2020 | 5:39 pm IST
View Details

नई दिल्ली। देश में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 57,118 मामले
सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 16,95,988 हो गए जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर
10,94,374 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में
764 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 36,511 हो गई है। देश में फिलहाल
5,65,103 संक्रमित मरीज उपचाररत हैं। आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.53
प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर और घटकर 2.15 प्रतिशत रह गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के
मामले 50,000 से ज्यादा सामने आए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक, 31 जुलाई तक 1,93,58,659 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 5,25,689
नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। जिन 764 और लोगों की मौत हुई है उनमें 265 महाराष्ट्र से, 97
तमिलनाडु से, 84 कर्नाटक से, 68 आंध्र प्रदेश से, 45 पश्चिम बंगाल से, 43 उत्तर प्रदेश से, 27 दिल्ली से,
23 गुजरात से, 16 पंजाब से हैं। वहीं बिहार और तेलंगाना से 14-14, जम्मू-कश्मीर से 12 और राजस्थान में
11 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश से 10, ओडिशा से आठ, असम, हरियाणा और उत्तराखंड से चार-चार,
गोवा, झारखंड, केरल से तीन-तीन, छत्तीसगढ़ से दो जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, चंडीगढ़, मणिपुर
और पुडुचेरी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *