अयोध्या : भूमि पूजन पर रामनगरी में गूंजेंगी मानस की चौपाइयां

asiakhabar.com | July 31, 2020 | 4:14 pm IST

सुबोध जिंदल

अयोध्या। भूमि पूजन के दिन पांच अगस्त को अयोध्या राममय नजर आएगी। अयोध्या को
सजाने संवारने का काम तो तेजी से हो ही रहा है, इसके साथ ही धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए भी
रामनगरी की धार्मिक महत्ता को प्रदर्शित करने की भी तैयारी है। भूमि पूजन के दिन रामनगरी के 25 स्थानों पर
मानस पाठ व भजन के कार्यक्रम तय किए गये हैं, पूरी रामनगरी में मानस की चौपाईयां गूंजेंगी तो हनुमान
चालीसा व सुंदरकांड का पाठ भी सुनाई देगा। इसके लिए चार-चार सदस्यों की कुल 25 टीमें बनाई गई हैं। राम
जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव, 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित अयोध्या शोध संस्थान के
व्यवस्थापक रामतीरथ ने बताया कि शहर के गुप्तारघाट, रामजानकी मंदिर साहबगंज, चुटकी देवी मंदिर साकेत
महाविद्यालय के सामने, टेढ़ीबाजार अयोध्या, क्षीरेश्वरनाथ मंदिर, कनकभवन, हनुमानगढ़ी, दशरथमहल,
झुनकीघाट, नागेश्वरनाथ नाथ मंदिर मणिरामदास की छावनी। हनुमानबाग, दिगंबर अखाड़ा, बड़ाभक्तमाल,
जानकीघाट, अशर्फी भवन, जालपा देवी, जानकी महल ट्रस्ट, राजसदन अयोध्या, मणि पर्वत अयोध्या, छोटी
देवकाली मंदिर, सूर्यकुंड दर्शननगर, नाका हनुमानगढ़ी फैजाबाद, बड़ी देवकाली मंदिर व हनुमानगढ़ी रिकाबगंज को
मानस पाठ व भजन कार्यक्रमों के लिए चिंहिंत किया गया है, यह कार्यक्रम के लिए छोटे-छोटे पंडाल भी बनाए जा
रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *