मराठवाड़ा में कोरोना के 748 नए मामले, 18 की मौत

asiakhabar.com | July 31, 2020 | 4:13 pm IST
View Details

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी
कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 748 नए मामलों की पुष्टि की गयी है तथा इस दौरान संक्रमण से 18 लोगों की मौत
भी हो गयी। मराठवाड़ा के आठ जिलों में 18 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 814 हो गयी है
तथा अब तक कुल 22,594 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात हालांकि यह है कि इस क्षेत्र
में अब तक 15,029 मरीज स्वस्थ हो गए है और शेष संक्रमितों का उपचार दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय से
यूनीवार्ता को प्राप्त आधिकरिक आंकड़ों के अनुसार औरंगाबाद जिले में सबसे अधिक 276 मामले सामने आये और
छह संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा उस्मानाबाद में 132 नए मामले और एक मौत, नांदेड़ में 117 नए
मामले और एक की मौत, लातूर में 101 नए मामले और चार की मौत, जलना में 51 नए मामले और दो की
मौत तथा परभणी में 28 नए मामले एक की मौत और हिंगोली में पांच नए मामलों की पुष्टि हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *