गौरव त्यागी
सिंगापुर। सिंगापुर के पहले नामित नेता विपक्ष प्रीतम सिंह अपने भत्तों की आधी रकम
अपने निर्वाचन क्षेत्र के गरीब लोगों की मदद के लिये आबंटित करेंगे। मीडिया में बुधवार को आई एक खबर में यह
जानकारी दी गई। सिंगापुर के संसदीय इतिहास में पहली बार मंगलवार को 43 वर्षीय सिंह विपक्ष के नेता नामित
किये गए। इससे पहले 10 जुलाई को हुए आम चुनावों में भारतीय मूल के राजनेता के नेतृत्व वाली वर्कर्स पार्टी ने
रिकॉर्ड 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। सिंह पार्टी के महासचिव हैं। संसदीय प्राधिकारियों ने घोषणा की कि उन्हें
अतिरिक्त विशेषाधिकार प्राप्त होंगे और निर्वाचित सांसदों से दुगुना भत्ता मिलेगा। सिंह ने मंगलवार को एक फेसबुक
पोस्ट में कहा था कि उन्होंने अपनी पत्नी लवलीन कौर वालिया से इस अतिरिक्त आवंटन और उसके निहितार्थ पर
चर्चा की। विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें सालाना 3,85,000 सिंगापुरी डॉलर (2,80,014 अमेरिकी डॉलर)
मिलेंगे। ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने बुधवार को फेसबुक पोस्ट में सिंह को उद्धृत करते हुए कहा, “हम दोनों या यह
दृढ़ मत है कि वेतन का एक हिस्सा व्यापक उद्देश्य के लिये इस्तेमाल होना चाहिए।”सिंह ने कहा कि वह ‘‘कर के
बाद अपने वेतन का 50 प्रतिशत” अलज्याइड और सेंगकांग में ‘होउगांग सिंगल मेंबर कांस्टीट्येंसी’ और दो ‘ग्रुप
रिप्रजेंटेशन कांस्टीट्येंसी’ (जीआरसी)पर खर्च करेंगे जहां से उनकी पार्टी को 10 सीटें मिली हैं।