अनिल रावत
नई दिल्ली। वारदात के दौरान काले रंग की मोटरसाइकिल के इस्तेमाल की जानकारी के
आधार पर पुलिस ने लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को दबोच लिया। आरोपितों की
पहचान रोहित, राहुल व अक्षय के रूप में हुई। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस अलग -अलग थानों में दर्ज एक दर्जन
मामले सुलझाने का दावा कर रही है। आरोपितों की निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन पुलिस ने
बरामद की है। पुलिस के अनुसार अक्षय की उम्र 23 वर्ष है और इसपर 23 मामले दर्ज हैं।
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित ने बताया कि 27 जुलाई को हरिनगर थाना पुलिस को एक महिला
से झपटमारी की जानकारी मिली। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह के
नेतृत्व व एसीपी राम सिंह की देखरेख में गठित टीम ने मामले की जांच शुरू की। चौकी प्रभारी पंकज कुमार ठाकुर
ने इस मामले में क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस को पता चला कि
आरोपितों ने वारदात के दौरान काले रंग की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने प्रयास करके
मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर का पता कर लिया। इस नंबर के आधार पर पुलिस को पता चला कि
मोटरसाइकिल रोहित नामक शख्स का है। पुलिस को पता चला कि रोहित हाल ही में जेल से छूटा है। पुलिस ने
उसे दबोच लिया। इसके बाद रोहित से मिली जानकारी के आधार पर राहुल व अक्षय को भी गिरफ्तार कर लिया।