महिलाओं के लिए जरूरी है इन लक्षणों पर ध्यान देना, हो सकता है ओवेरियन कैंसर

asiakhabar.com | October 11, 2017 | 5:41 pm IST

मल्टीमीडिया डेस्क। वर्तमान में दुनिया भर में होने वाली सबसे ज्यादा मौतों का एक बड़ा कारण कैंसर है। कनाडा में होने वाली कुल मौतों में करीब 30 फीसद कैंसर की वजह से ही होती हैं, जो किसी अन्य बीमारी या संभावित कारण को देखते हुए काफी ज्यादा है। कैनेडियन और अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, ओवेरियन कैंसर के कनाडा में 2,800 नए मामले सामने आ चुके हैं और 1750 से अधिक मौते हो चुकी हैं।

वहीं, अमेरिका में इसके 22,280 नए मामले सामने आए हैं और 14,240 मौतें हो चुकी हैं। ओवेरियन कैंसर के बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि जल्द से जल्द उसके लक्षणों की पहचान कर ली जाए और उनका इलाज करा लिया जाए। ओवरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है, जिसकी चपेट में 40 से 50 साल की महिलाएं के आने की आशंका सबसे अधिक होती है।

कुछ आनुवांशिक कारण मौजूद होने के कारण ओवरियन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। खासकर, 30 साल की उम्र में पहली बार मां बनने वाली महिलाओं में ओवरियन कैंसर का खतरा दोगुना हो जाता है। इसके अलावा, ओवरियन कैंसर कुछ बीमारियों जैसे, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, ज्यादा तनाव, मेनोपोज तथा एनीमिया आदि के कारणों से होता है। जानें किन लक्षणों के दिखने पर आपको हो जाना चाहिए सतर्क…

लगातार पेट में सूजन

अगर आपको लगता है कि आपका पेट लगातार और अक्सर फूला हुआ रहता है, जो पहले कभी नहीं होता था, तो यह कैंसर के ट्यूमर की बढ़ती संख्या का संकेत हो सकता है।

पेट में दर्द होना

मासिक धर्म के दौरान पेट के कुछ हिस्सों में दर्द महसूस होता है। इस दौरान तो यह आम होता है, लेकिन मासिक धर्म के बाद भी यदि दर्द बना रहता है, तो यह ओवेरियन कैंसर का संकेत हो सकता है।

भूख न लगना

यदि आपको तीन हफ्तों से अधिक समय के लिए भूख में काफी कमी हो रही है या थोड़ा खाने पर भी पेट भरा लगता है, तो अपने डॉक्टर से बात करें। हालांकि, यह पेट, आंत और बाउल से जुड़ी समस्या भी हो सकती है, लेकिन यह कैंसर का भी संकेत है।

बार-बार मूत्र लगना

यदि आपने अपने पानी पीने की मात्रा को नहीं बढ़ाया है, फिर भी बार-बार आपको यूरीन आ रहा है, तो सतर्क हो जाएं। यदि आपको अचानक तेजी से पेशाब लगती है, तो भी यह ओवेरियन कैंसर का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *