ईरान के यात्री विमान को सीरिया में अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने किया परेशान

asiakhabar.com | July 24, 2020 | 5:20 pm IST
View Details

एजेंसी

तेहरान। तेहरान से बेरूत जा रहे ईरान के एक विमान को बृहस्पतिवार को हवा में अमेरिका
के दो लड़ाकू विमानों ने परेशान किया। हालांकि ईरानी विमान किसी तरह लेबनान के हवाई-अड्डे पर सुरक्षित उतर
गया।तेहरान के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी।वहीं अमेरिका के एक अधिकारी ने बाद में बताया कि उनका
लड़ाकू विमान ईरानी विमान के पास से निकला जरूर, लेकिन सुरक्षित दूरी बनाकर।लेबनान हवाई-अड्डे के एक
अधिकारी ने कहा कि ‘महान एयर’ का विमान संख्या 1152 बृहस्पतिवार शाम तय समय पर ही बेरूत में
उतरा।नाम उजागर ना करने की शर्त पर अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बस इतना ही बताया।वहीं ईरान
ने शुरुआत में इस घटना के लिए इज़राइल को भी जिम्मेदार ठहराया था।सीरिया की सरकारी मीडिया ने दमिश्क के
नागर विमानन अधिकारियों के हवाले से कहा कि दो विमानों ने दक्षिणी-पश्चिमी सीरिया के अल-तनफ इलाके में
ईरान के यात्री विमान को ‘‘रोका’’ था। इन दोनों विमानों के अमेरिकी नेतृत्व वाले संगठन के होने की आशंका
है।अल-तनफ इलाके में 2016 से अमेरिकी सैनिक इस्लामिक स्टेट के आंतकवादियों से लड़ रहे हैं। यह इलाका
इराक और जॉर्डन से लगी सीरियाई सीमा के समीप है।ईरानी टीवी की खबर के अनुसार लड़ाकू विमान ईरानी एयर
बस ‘ए310’ के 100 मीटर के दायरे में आ गए थे। इसके बाद पायलट ने तुरंत ही विमान को नीचे कर उससे
टकराने से बचाया।वहीं अमेरिकी नौसेना के कप्तान एवं सेंट्रल कमान के प्रवक्ता बिल अर्बन ने कहा कि यूएस एफ-
15 लड़ाकू विमान ने करीब 1000 मीटर की दूरी से ‘महान एयर’ के यात्री विमान का निरीक्षण किया।उन्होंने
कहा, ‘‘अल-तनफ गढ़ में संगठन बल के सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दृश्य निरीक्षण किया गया।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *