चंडीगढ़। भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह अपने पेशेवर करियर के 25वें साल में हैं और उन्हें लगता है कि वह अगले एक दशक तक और खेल सकते हैं। जीव छह साल से ज्यादा वर्ष बाद अपने गृहनगर चंडीगढ़ में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस खेल को छोड़ने के मूड में नहीं है, जिसने उन्हें जिंदगी में काफी कुछ दिया और काफी कुछ सिखाया।
इस 45 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं पिछले 25 साल से पेशेवर हूं, यह मेरा 25वां वर्ष है। मैं 1993 जुलाई में पेशेवर बना था। मैं अगले 10 साल और खेलना चाहता हूं। ’’महान एथलीट मिल्खा सिंह के बेटे जीव टेक ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे चरण में हिस्सा लेंगे जो यहां 12 से 15 अक्तूबर तक चलेगी।