सैंटियागो। दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19)
का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चिली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,26,539 हो गयी है जबकि
8347 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के
दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 2840 नये मामले सामने आये हैं जबकि इस दौरान 98 मरीजों की मौत हुई है।
कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली विश्व में अब सातवें नंबर पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के
मुताबिक कोरोना के 1796 मरीज विभिन्न अस्पतालों के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) वार्ड में भर्ती हैं इनमें से
1502 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जिनमें 327 की हालत बेहद गंभीर है। चिली में अब तक 13,70,603 नमूनों की
कोरोना जांच की जा चुकी है। प्रशासन ने कहा है कि स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और संक्रमण के नये
मामलों में कमी आ रही है। इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में नियमों में ढील देने और आर्थिक गतिविधियों
को शुरू करने की मांग भी उठ रही है। गौरतलब है कि चिली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला मार्च में सामने
आया था।