विश्वेन्द्रसिंह एवं भंवरलाल शर्मा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित

asiakhabar.com | July 17, 2020 | 5:22 pm IST
View Details

शिवा गोयल

जयपुर/नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सरकार गिराने के लिए पैसों के
लेनदेन के बारे में एक आडियो के बाद पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्रसिंह तथा विधायक भंवरलाल शर्मा को पार्टी की
प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया गया है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने आज यहां पत्रकारों को
बताया कि इस मामले की जांच स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप एसओजी द्वारा की जा रही है तथा जांच पूरी होने तक
दोनों विधायक को पार्टी से निलम्बित किया गया हैं। श्री सूरजेवाला ने एसओजी से मांग की है कि तथाकथित
आॅडियो के आधार पर श्री शेखावत एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता संजय जैन के खिलाफ एफआईआर
दर्ज कर उन्हें गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया जाय। उन्होंने कहा कि एसओजी से कांग्रेस पार्टी की यह भी
मांग है कि इस मामले की जांच कर सम्पूर्ण खुलासा किया जाय कि विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए काला
धन कहां से आया तथा किस किस को दिया गया है। इसके अलावा इस मामले की साजिश में केन्द्र सरकार के
कौन से अधिकारी एवं ऐजेंसिंयां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने श्री सिंह एवं श्री शर्मा की प्राथमिक सदस्यता
इस मामले की जांच सामने आने तक निलम्बित करते हुये उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं। श्री
सूरजेवाला ने कहा कि देश में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की संख्या दस लाख से अधिक हो गयी है वही
चीन भारत को लडाई करने के लिए ललकार रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ऐसी परिस्थितियों में
कोरोना महामारी एवं चीन के मामले में ध्यान देने के बाद लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिा में
लगी हुई है। श्री सूरजेवाला ने कहा कि तथाकथित आॅडियों में भंवरलाल शर्मा एवं संजय जैन की बातचीत में श्री
सचिन पायलट द्वारा विधायकों की सूची भाजपा हाईकमान को देने का जिक्र किया गया था। उन्होंने कहा कि इस
संबंघ में श्री पायलट को भी अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिये। इस अवसर पर विधायक चेतन डूडी ने बताया कि
उन्हें भी खरीद फरोख्त के लिए प्रलोभन दिया गया तथा इसकी जांच कर रही एसओजी उन्हें जहां भी बुलाये उसके
लिए वह उपस्थित होने के लिए तैयार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *