कोरोना से एक दिन में करीब 23 हजार हुए स्वस्थ

asiakhabar.com | July 17, 2020 | 5:22 pm IST
View Details

शिशिर गुप्ता

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटे में राहत की
बात यह रही कि इस महामारी से लगभग 23 हजार लोग रोगमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 6.35
लाख के पार पहुंच गयी। यह पहली बार है जब देश में एक दिन में 22,942 लोग स्वस्थ हुए हैं और यह राहत
भरी खबर ऐसे दिन आयी जिस दिन संक्रमण के नये मामलों का आंकड़ा रिकॉर्ड 34,956 आने से संक्रमितों की
संख्या 10 लाख के पार पहुंच गयी है। दस लाख का अंकड़ा पार करने वाला भारत तीसरा देश है। पहले स्थान पर
अमेरिका है जहां सबसे अधिक 35,74,371 मामले और दूसरे स्थान पर स्थित ब्राजील में 20,1,2515 मामले
हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,03,832 तथा मृतकों की संख्या 687 बढ़कर 25,602 हो गयी है। अब तक
कुल 6,35,757 रोगमुक्त हो चुके हैं तथा देश में कोरोना संक्रमण के 3,42,473 सक्रिय मामले हैं। राष्ट्रीय
राजधानी दिल्ली में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने के कारण स्थिति में सुधार
होता दिख रहा है लेकिन महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिम
बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या जहां 2.84 लाख से अधिक, तमिलनाडु
में करीब 1.56 लाख और दिल्ली में 1.18 लाख से अधिक हो गयी है, वहीं कर्नाटक 50 हजार से अधिक
संक्रमितों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है। विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थति पर नजर डालें
तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में इस दौरान संक्रमण के 8,641 नये मामले सामने आये और 266 लोगों की
मौत हुई। वहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 2,84,281 और मृतकों की संख्या 11,194 है, वहीं 1,58,140 लोग
संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में इस दौरान संक्रमण के 4,549
मामले सामने आये और 69 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,56,369 और मृतकों का आंकड़ा
2,236 हो गया है। राज्य में 1,07,416 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *