एजेंसी
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 7,051 नए मामले
सामने आए तथा इस घातक वायरस के कारण 836 और लोगों की मौत हुई। देश में संक्रमण के कारण एक दिन
में जान गंवाने वाले और संक्रमित होने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है। मेक्सिको में मंगलवार को संक्रमण
के 7,051 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,11,500 हो गई तथा इस
घातक वायरस के कारण 836 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 36,327 हो गई। अधिकारियों
ने स्वीकार किया है कि मामूली लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले लोगों की जांच नहीं की गई, इसलिए संक्रमितों
एवं मृतकों की संख्या आधिकारिक संख्या से अधिक हो सकती है। संक्रमण के रोजाना बढ़ रहे नए मामलों ने
कारोबारों को पुन: खोलने संबंधी सरकार की साप्ताहिक घोषणाओं की योजना को चोट पहुंचाई है। देश में इस समय
होटल, रेस्तरां और अन्य कारोबारी संस्थाओं में लोगों की संख्या सीमित रखी गई है और बार, नाइटक्लबों एवं
कॉन्सर्ट स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को घोषणा की कि सरकार
राष्ट्रीय स्तर पर जोखिम और कारोबारों को पुन: खोलने के स्तरों के संबंध में हर सप्ताह जो घोषणा करती थी,
अब उसे दो सप्ताह में अद्यतन किया जाएगा। देश में यदि किसी स्थान को ‘रेड’ क्षेत्र में घोषित किया जाता है, तो
वहां सभी अनावश्यक गतिविधियों पर रोक होती है, ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ क्षेत्रों में कुछेक व्यापारिक गतिविधियों की
अनुमति है जबकि ‘ग्रीन’ क्षेत्र में लगभग सभी सामान्य गतिविधियों की अनुमति है। इस समय आधा देश ‘ऑरेंज’
क्षेत्र और शेष ‘रेड’ क्षेत्र में है।