लॉस एंजेल्स। जिंदगी को आसान बनाने के लिए वैज्ञानिक रोज नए आविष्कार कर रहे हैं। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने कोमल अंगुलियों वाले ऐसे रोबोटिक ग्रिपर (रोबोटिक हाथ) का निर्माण किया है, जो कई वस्तुओं को उठाने के साथ ही बल्ब में लगने वाले पेंच तक कस सकता है।
इसे कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। यह ग्रिपर बिना अतिरिक्त प्रशिक्षण के किसी भी वस्तु को खुद से उठाकर उसमें हेरफेर कर सकता है। इसकी तीन मुख्य विशेषताएं हैं जो इसे अन्य ग्रिपर से अलग बनाती हैं।
यह किसी भी वस्तु को बिना देखे बता सकता है कि वह कौन सी वस्तु है। साथ ही उसे मोड़ सकता है व उसमें बदलाव करते वक्त उनके मॉडल तैयार कर सकता है।
कम रोशनी में भी काम करने वाले इस ग्रिपर का पहला प्रयोग इंडस्ट्रियल रोबोट पर किया गया। ग्रिपर में तीन अंगुलियां हैं, जो मुलायम और लचीले न्यूमैटिक (हवा से भरे) चैंबर से बनी हुई हैं। अंगुलियों की चमड़ी सिलिकन रबड़ की बनी है, जिनके सेंसर में कार्बन के छोटे ट्यूब लगे हैं।
रोबोट वैज्ञानिक माइकल टी. टॉले ने कहा, ‘ये ग्रिपर ठीक उसी तरह काम करेंगे, जैसे हम अपने पॉकेट में हाथ डालकर ही चाभी या अन्य किसी चीज की पहचान कर लेते हैं।’