मिलान। इंटर मिलान ने शुरू में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में तीन मिनट के अंदर दो गोल
करके इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में टोरिनो पर 3-1 से जीत दर्ज की। इस जीत से इंटर मिलान अंकतालिका
में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है हालांकि उसके खिताब जीतने की संभावना बहुत कम है। लीग में शीर्ष पर चल रहे
युवेंटस से वह आठ अंक पीछे है जबकि अभी छह दौर के मैच बचे हुए हैं। युवेंटस के 32 मैचों में 76 जबकि इंटर
मिलान के इतने ही मैचों में 68 अंक हैं। लाजियो के भी 68 अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर में मिलान से पीछे है।
टोरिनो की तरफ से आंद्रिया बेलोटी ने 17वें मिनट में गोलकीपर समीर हैंडानोविच की गलती का फायदा उठाकर
गोल दागा और वह मध्यांतर तक 1-0 से आगे था। लेकिन दूसरे हाफ के शुरू में ही एशले यंग (48वें) और डिएगो
गोडिन (51वें मिनट) ने गोल करके इंटर मिलान को आगे कर दिया। टीम की तरफ से तीसरा गोल लौटरो
मार्टिनेज ने 61वें मिनट में किया।