लेकर्स की सामाजिक न्याय के संदेश वाली जर्सी नहीं पहनेंगे लेब्रोन

asiakhabar.com | July 12, 2020 | 3:28 pm IST

संयोग गुप्ता

वाशिंगटन। नेशनल बास्केबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के स्टार खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स ने कहा
है कि सामाजिक न्याय को लेकर उनके विचारों को बास्केटबॉल की जर्सी तक सीमित नहीं किया जा सकता ।लॉस
एंजिलिस लेकर्स का यह स्टार खिलाड़ी ओरलैंडो में इस महीने एनबीए के बहाल होने पर अपनी जर्सी के पीछे
एनबीए से स्वीकृति सामाजिक न्याय का संदेश नहीं लिखेगा। लेब्रोन ने शनिवार को फ्लोरिडा से आनलाइन कांफ्रेंस
के दौरान कहा, ‘‘खिलाड़ियों को जो सूची सौंपी गई है यह उसका अपमान नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसकी
सराहना करता हूं जो अपनी जर्सी के पीछे कुछ भी लिखना चाहेगा। यह ऐसी चीज नहीं है जो मेरे लक्ष्य, मेरे
मिशन का गंभीर प्रतिबिंब हो।’’ एक पुलिसकर्मी के हाथों जॉर्ज फ्लॉयड की बर्बर मौत के बाद शुरू हुए सामाजिक
न्याय के अभियान के समर्थन के तहत एनबीए ने खिलाड़ियों को लीग दोबारा शुरू होने पर अपनी जर्सी के पीछे
लिखने के लिए संभावित संदेशों की लंबी सूची सौंपी है। लेब्रोन हालांकि उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने संदेश
नहीं लिखने का फैसला किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *