उद्यमी रिक मेहता ने रिपबल्किन पार्टी की ओर से न्यूजर्सी से प्राइमरी चुनाव जीता

asiakhabar.com | July 11, 2020 | 4:44 pm IST

संयोग गुप्ता

वाशिंगटन। उद्यमी रिक मेहता अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य से सीनेट की सीट के लिये
रिपबल्किन पार्टी की ओर से प्राइमरी चुनाव जीतने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं। नवंबर में होने वाले
चुनावों में उनका मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के मौजूदा सांसद कोरी बुकर से होगा। प्रारंभिक नतीजों के अनुसार
अमेरिका के पूर्व खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी मेहता ने सात जुलाई को हुए प्राइमरी चुनाव में रिपबल्किन
पार्टी में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय-अमेरिकी हर्ष सिंह को लगभग 13,743 मतों से हराया। ऐसा पहली
बार हुआ है कि जब न्यूजर्सी से सीनेट के लिये दोनों पार्टियों के उम्मीदवार अश्वेत होंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर
से उम्मीदवार बुकर अफ्रीकी-अमेरिकी हैं। उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से प्राइमरी चुनाव में 89 प्रतिशत मतों से
जीत मिली है। न्यूजर्सी भारतीय-अमेरिकी मूल के नागरिकों की सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में से एक हैं। इसे
डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ माना जाता है। रिपल्बिकन पार्टी के उम्मीदवार को यहां से चुनाव जीते हुए लगभग 48
साल हो चुके हैं। राज्य की दोनों सीटों पर डेमोक्रेटिक पार्टी का कब्जा है। एक सीट से रॉबर्ट मेनेंडेज तो दूसरी सीट
से बुकर सांसद हैं। दोनों ही डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *