तोक्यो। जापान में बाढ़ और कीचड़ धंसने की घटनाओं में लापता हुए लोगों की तलाश अब भी
जारी है जबकि सप्ताहांत बेहद तेज बारिश का पूर्वानुमान है। अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि
शुक्रवार तक मरनेवालों की संख्या 66 हो गई है और 16 अन्य अब भी लापता हैं। इनमें से ज्यादातर जापान के
तीसरे सबसे बड़े द्वीप कीशू के प्रातों से हैं। कीशू से आगे मध्य जापान के खूबरसूरत पर्वतीय इलाके तक नुकसान
हुआ है। कुमा गांव में तलाश एवं बचाव कार्य जारी है। यहां नौ लोग लापता हैं और उनके तलाश अभियान में बाढ़
के पानी की वजह से विलंब हो रहा है और वहां कीचड़ धंसने का खतरा भी बढ़ गया है। बाढ़ की वजह से अलग-
थलग पड़े लोगों को विमान की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मौसम विभाग एजेंसी ने लागातार
हो रही बारिश की वजह से नागासाकी और कीशू क्षेत्र के अन्य इलाकों से लोगों के निकलकर सुरक्षित स्थानों पर
जाने संबंधी सलाह जारी की गई है। करीब 12 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है,
हालांकि यह अनिवार्य नहीं है।