छत्तीसगढ़ : 140 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक और मौत

asiakhabar.com | July 10, 2020 | 5:41 pm IST
View Details

रायपुर। लोगों की लापरवाही और प्रशासन की शिथिलता से छत्तीसगढ़ में कोरोना भयावह रूप
लेता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 140 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और एक की मौत हो गई
है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3679 हो गई है, जिसमें 761 एक्टिव हैं। 2903 लोग इलाज के बाद
डिस्चार्ज कि किये जा चुके हैं और 15 मौतें कोरोना से हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं वह
बढ़ते खतरे के संकेत हैं। रिपोर्ट के अनुसार रायपुर के डीकेएस अस्पताल के 2 डॉक्टर, एक नर्स, एक वार्ड बॉय, 3
ड्रेसर समेत 8 स्टाफ संक्रमित मिले। रायपुर जिले में पदस्थ आईटीबीपी के 1, सीआरपीएफ के नौ और तेलीबांधा
थाने के एएसआई समेत सात स्टाफ संक्रमित मिले हैं। वही रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने जानकारी दी है कि
उनके भाई, भाभी समेत परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के
अनुसार पिछले 24 घंटे में रायपुर से 56, नारायणपुर से 23, बीजापुर से 13, कोरबा से 9, सरगुजा से 6,
बलरामपुर से 5, बिलासपुर से 6, जांजगीर चांपा से 3, दंतेवाड़ा एवं बेमेतरा से दो-दो, दुर्ग से 4, राजनांदगांव,
कवर्धा, सूरजपुर, जशपुर, बालोद और बलौदा बाजार से एक-एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं अंबिकापुर के
74 वर्षीय बुजुर्ग की रायपुर एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। एम्स ने पुष्टि की है कि वह कोरोना पाजीटिव
थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरनाक स्तर को लेकर प्रदेश सरकार की
लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सामुदायिक संक्रमण की तरफ बढ़ गया है। प्रदेश सरकार
ड्रामेबाजी कर जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। राजधानी रायपुर में अनलॉक होते ही मरीजों की संख्या
33 गुना बढ़ गई है। एकांतवास को लेकर सरकार बिल्कुल गंभीर नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *