पहली बार एक दिन में कोरोना के 26 हजार से अधिक मामले

asiakhabar.com | July 10, 2020 | 5:36 pm IST
View Details

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 26,506 मामले
सामने आये हैं जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,506 नये
मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 7,93,802 हाे गयी है। इससे एक दिन पहले सर्वाधिक
24,879 मामले सामने आये थे।
संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी
बढ़ी है तथा इस दौरान 19,135 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,95,513 लोग रोगमुक्त हो
चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,76,685 सक्रिय मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 475
लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 21,604 हो गई है।
कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटाें में संंक्रमण के 6,875 मामले दर्ज किये गये
जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,30,599 पर पहुंच गया है तथा 219 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों
की संख्या बढ़कर 9,667 हो गयी है। राज्य में 1,27,259 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या सवा लाख के पार हो गयी है। राज्य
में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के मामले 4,231 बढ़कर 1,26581 पर पहुंच गये हैं और इसी अवधि में
65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1765 हो गयी है। राज्य में 78,161 लोगों को उपचार के बाद
अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *