मुंबई। फिल्मों में साउंड डिजाइनर की भूमिका निभाने वाले रेसुल पूकुट्टी अब फिल्म बनने
की तैयारी में हैं। कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक फिल्मों की शूटिंग रुकी थी, लेकिन जुलाई से कई फिल्मों की
शूटिंग का काम शुरू हो गया है। ऐसे में रेसुल अपनी फिल्म पर काम शुरू करेंगे। वह अपनी फिल्म में भारतीय
सीमा के रक्षक बाबा हरभजन की कहानी को दिखाएंगे। ऑस्कर-विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी ने पिछले
दिनों फिल्म बनाने की घोषणा की थी। वह एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जो सीमा पर भारत और चीन के बीच
तनाव पर होगी। रेसुल बाबा हरभजन सिंह के आसपास की कहानियों को दिखाएंगे, जो भारतीय सेना के हिस्सा थे।
रेसुल इस फिल्म की शुरुआत 1967 में हुई नाथूला में झड़प से करेंगे। फिल्म भारतीय सेना के जवान रहे बाबा
हरभजन सिंह की जिंदगी और उन्हीं के आसपास की घटनाओं से प्रेरित होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड
रोल में नजर आ सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है। अभी तक कास्ट और बाकी
कलाकारों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। रेसुल के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और बाकी
काम समय के मुताबिक होते रहेंगे। रेसुल ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि मौजूदा तनाव की स्थिति तो हमारी
फिल्म का पहले से ही हिस्सा है। हमने हाल ही में इसकी पटकथा पूरी की है। मुझे विश्वास है कि बाबा हरभजनसिंह अभी भी सीमा की रक्षा कर रहे हैं। इस पर मैं आर्मी के अफसरों की प्रतिक्रिया लूंगा। इस फिल्म में जवानों
और अधिकारियों के देश के प्रति सेवा को बखूबी दिखाया जाएगा। बाबा हरभजन सिंह पंजाब रेजीमेंट के सिपाही थे,
जो 1967 की भारत चीनी सेना के बीच हुई झड़प में सीमा पर शहीद हो गए थे। कहा जाता है कि निधन के बाद
भी बाबा नाथूला के आसपास चीनी सेना की गतिविधियों की जानकारी भारतीय सेना को सपने में देते रहते हैं और
वह हमेशा सच होती हैं। हाल में अभिनेता अजय देवगन ने भी भारत चीन सीमा पर हुई झड़प में शहीद हुए 20
जवानों पर एक फिल्म बनाने की घोषणा की है।